ट्रंप की टैरिफ नीति में बदलाव: चीन पर सख्ती, बाकी दुनिया को 90 दिन की राहत

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 में पुनः निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी टैरिफ नीति को लेकर वैश्विक बाजारों को चौंका दिया है। ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों पर प्रस्तावित टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है। इस कदम से जहां वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी आई, वहीं चीन पर 125% टैरिफ लागू करने की पुष्टि से व्यापार जगत में अनिश्चितता बनी हुई है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “मैंने टैरिफ को 90 दिन टालने का फैसला किया है क्योंकि 75 से अधिक देशों ने व्यापार वार्ता के लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं और जवाबी कार्रवाई से बच रहे हैं।” इससे पहले 2 अप्रैल को उन्होंने अमेरिका के लिए टैरिफ नीति को “मुक्ति का दिन” बताया था।
हालांकि चीन के लिए यह राहत नहीं रही। ट्रंप ने चीन पर कड़े रुख को जारी रखते हुए 125% टैरिफ लागू करने की घोषणा की, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि उनके दूसरे कार्यकाल में चीन को लेकर सख्त रुख बरकरार रहेगा।
ट्रंप की इस नई घोषणा से वैश्विक स्तर पर व्यापार रणनीतियों में परिवर्तन की संभावना जताई जा रही है, और आने वाले 90 दिन उनके प्रशासन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार नीति के लिहाज से अहम माने जा रहे हैं।