ट्रंप की टैरिफ नीति से कई देश प्रभावित, भारत पर भी उठाए सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ योजना के तहत कई देशों पर टैरिफ लगा चुके हैं। अब तक उन्होंने चीन, कनाडा और मैक्सिको सहित आधा दर्जन देशों पर आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि यह कदम अमेरिकी व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए जरूरी है।
ट्रंप ने भारत को लेकर भी कई बार बयान दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर सबसे ज्यादा आयात शुल्क लगाता है, हालांकि उन्होंने इसे लेकर कोई सीधी कार्रवाई की घोषणा नहीं की है।