नैनीताल में टैक्स चोरों पर शिकंजा, 22.68 करोड़ दबाकर लापता 2982 बकाएदार, आरसी जारी

नैनीताल– नैनीताल जनपद में परिवहन विभाग ने टैक्स बकाएदारों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 2982 बकाएदारों पर करीब 22.68 करोड़ रुपये का बकाया है और इन सभी के खिलाफ आरसी जारी कर दी गई है। इनमें कई बकाएदार नौ-दस साल पुराने हैं। विभाग को न तो इनके पते मिल रहे हैं और न ही संपर्क नंबर सक्रिय हैं।
परिवहन विभाग ने बकाया टैक्स की फाइलें खंगालते हुए पाया कि जिले में 20 हजार से ज्यादा टैक्स बकाएदार हैं। इनमें से करीब साढ़े नौ हजार के घरों तक विभाग पहुंच चुका है, जबकि 2982 पूरी तरह लापता हैं। जिन 9636 बकाएदारों से 30.19 करोड़ रुपये वसूले जाने हैं, उन्हें नोटिस भेजा गया है।
विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 16807 बकाएदार पुराने हैं, जबकि 1 अप्रैल से 30 अगस्त 2025 तक 3266 नए मामले सामने आए हैं। अप्रैल तक 52.15 करोड़ का बकाया था जो अब बढ़कर 53.62 करोड़ हो गया है।
टैक्स वसूली अभियान में अप्रैल से अगस्त तक 9449 बकाएदारों से 6 करोड़ रुपये की वसूली हुई है, लेकिन यह कुल बकाए का बहुत छोटा हिस्सा है। अभी भी 10624 बकाएदारों पर 47 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बाकी है।
ARTO प्रशासन बीके सिंह ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से लापता बकाएदारों की तलाश की जाएगी और हर हाल में बकाया वसूला जाएगा। विभाग ने अब नए कॉमर्शियल वाहनों के पंजीकरण में आधार कार्ड और स्थानीय पते की पुष्टि अनिवार्य कर दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न हो।