UKPSC ने व्यवस्थाधिकारी परीक्षा-2023 का अंतिम परिणाम घोषित किया

UKPSC ने व्यवस्थाधिकारी परीक्षा-2023 का अंतिम परिणाम घोषित किया

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने व्यवस्थाधिकारी (राज्य सम्पत्ति विभाग) परीक्षा-2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन विभाग में व्यवस्थाधिकारी के सात रिक्त पदों को भरने के लिए किया गया था। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भर्ती का विज्ञापन 29 अगस्त 2023 को प्रकाशित किया गया था। इसके बाद लिखित परीक्षा एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार 12 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया।

साक्षात्कार संपन्न होने के बाद आयोग ने चयन सूची जारी कर दी है। इसमें सफल अभ्यर्थियों के नाम और उनके साक्षात्कार में प्राप्त अंक शामिल हैं। आयोग ने जानकारी दी कि चयनित उम्मीदवारों की सूची और अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

इस परिणाम के साथ ही सात में से पांच रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति संबंधी औपचारिकताएं शीघ्र ही पूरी की जाएंगी।

यहाँ देखेंः आयोग की विज्ञप्ति

यहाँ देखें : रिजल्ट 

Saurabh Negi

Share