हरिद्वार: यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस में SIT की बड़ी कार्रवाई, आरोपी खालिद के घर की तलाशी

हरिद्वार– यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी की कार्रवाई तेज हो गई है। शनिवार को एसआईटी टीम आरोपी खालिद के सुल्तानपुर स्थित घर पहुंची और वहां कई घंटों तक जांच की।
टीम ने घर के अंदर जाकर बारीकी से तलाशी ली और खालिद के परिजनों से पूछताछ की। जांच अधिकारियों ने कुछ अहम दस्तावेज भी खंगाले। SIT यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पेपर लीक की साजिश में खालिद की भूमिका क्या रही और उसने किन लोगों से संपर्क साधा था।
सूत्रों के अनुसार, SIT टीम यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि घर से पेपर से जुड़ी कोई गतिविधि या लेन-देन हुआ था या नहीं। परिजनों से पूछताछ के दौरान खालिद के निजी और पेशेवर संपर्कों की जानकारी जुटाई गई।
SIT अधिकारियों का कहना है कि जांच के दायरे को लगातार बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही इसमें जुड़े अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं।