आईसीएफआई विश्वविद्यालय में एलूमनी मीट का आयोजन किया गया

आईसीएफआई विश्वविद्यालय में एलूमनी मीट का आयोजन किया गया

 

 

देहरादून 4 फरवरी, 2019। आईसीएफएआई विश्वविद्यालय ने 25 जनवरी को अपने पूर्व छात्रों के लिए एलूमनी मीट का अयोजन किया। आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, देहरादून अपने पूर्व छात्रों की सफलता और विभिन्न उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए नियमित रूप से एलूमनी मीट का आयोजन करता आ रहा है। इस अवसर पर आईयूडी के कुलपति डॉ0 पवन कुमार अग्रवाल का स्पेशल स्वागत किया गया। प्रो0 डॉ0 मुड्डू विनय, प्रो0 वाइस चांसलर, आईयूडी और ब्रिगेडियर रिटायर्ड राजीव सेठी, रजिस्ट्रार आईयूडी ने आईसीएफआई के पूर्व छात्रों से मुलाकात करते हुए खुशी जाहिर की। जिसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने पूर्व छात्रों के साथ भावनात्मक संबंधों की जानकारी दी। उन्होंने सभी के सामने कॉलेज की रिपोर्ट पेश की जिसमें पिछले वर्षों में विभिन्न मील के पत्थर स्थापित किए। जिसमें प्लेसमेंट, विश्ववि?ालय की समग्र रैंकिंग, पूर्व छात्रों की उपलब्धियां, आईयूडी क्रॉनिकल वार्षिक पत्रिका और आईयूडी उत्सव 2019 आदि शामिल हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों ने अपने जीवन के अनुभवों व कॉलेज के अनुभवों को साझा किऐ। पूर्व छात्रों ने विप्रो, क्रॉम्पटन, क्लस्टर इंडिया, हैवेल्स आदि प्रतिष्ठित फर्मों एवं संगठनों के अपने अनुभवों का खुलासा किया। इसके बाद आईयूडी के कुलपति ने सभी पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट की और ग्रुप फोटो खिंचवाई जो उनके लिए एक विशेष क्षण था। कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्रों को सेलिब्रिटी नाइट के लिए आंमत्रित किया गया। प्रबंधन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने व विश्वविद्यालय में अपनी उपस्थित के लिए सभी का धन्यवाद दिया।

Related articles

Leave a Reply

Share