अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे ने निर्वाचक नामावली की प्रविष्टियों में सुधार के लिए राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों/ प्रतिनिधियों के साथ ली बैठक

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे ने निर्वाचक नामावली की प्रविष्टियों में सुधार के लिए राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों/ प्रतिनिधियों के साथ ली बैठक

देहरादून – अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे की अध्यक्षता में जनपद कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावली की प्रविष्टियों में सुधार कर निर्वाचक नामावली को स्वस्थ एवं त्रुटि रहित बनाए जाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गईl बैठक में अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से कहा कि दिनांक 23 और 24 फरवरी 2019 को प्रत्येक बीएलओ( बूथ लेवल कार्यालय) स्तर पर एक विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां पर विभिन्न राजनीतिक दल अपने स्तर पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करते हुए उपस्थित करवा दें जो निर्वाचक नामावली की प्रविष्टियों में जरूरी सुधार करने में आवश्यक सहयोग करेंगेl उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल निर्वाचक नामावली में एक से अधिक बार पंजीकृत मतदाताओं, मृत, स्थानांतरित मतदाताओ के नाम हटाने के साथ ही महिला मतदाताओं, दिव्यांग और युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक शामिल करने में जरूरी सहयोग प्रदान करने का आग्रह कियाl अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों को अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के दिव्यांगों को वर्गीकृत करते हुए निर्वाचन कार्यालय को उक्त विवरण उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया, जिससे विभिन्न प्रकार के दिव्यांगों को मतदान स्थल तक सकुशल पहुंचाने हेतु उनको जरूरत अनुसार अलग-अलग सुविधा और जरूरी सहयोग उपलब्ध करवाया जा सकेl उन्होंने किसी भी प्रकार की क्वेरी हेतु 1950 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर अपनी शंका दूर करने को भी कहाl सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी P एस रावत ने अवगत कराया है कि मतदाता निर्वाचक सूची में सुधार हेतु विभिन्न प्रकार के फॉर्म भरे जा सकते हैं- उन्होंने कहा कि फार्म 6 नया पंजीकरण, फार्म 6( A) NRI पंजीकरण, फार्म 7 अपमार्जक (मृत्यु), फार्म 8 विवरण सही करना और फॉर्म 8(a) के द्वारा विभिन्न विधानसभा में स्थानांतरण किया जा सकता हैl इस अवसर पर अपर आयुक्त नगर निगम सोनिया पंत, भारतीय जनता पार्टी से राजेंद्र अग्रवाल, बहुजन समाजवादी पार्टी से सत्यपाल, सी.पी.आई.(M) से अनंत आकाश और कांग्रेस से विरेंद्र बिष्ट सहित संबंधित विभागीय कार्मिक उपस्थित थेl

Related articles

Leave a Reply

Share