डिजिटल भुगतान में यूपीआई का दबदबा, दिसंबर में 16.73 बिलियन लेनदेन
भारत में डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में यूपीआई ने दिसंबर 2024 में 16.73 बिलियन लेनदेन के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। इन लेनदेन का कुल मूल्य 23.25 लाख करोड़ रुपये रहा, जो नवंबर 2024 के 21.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। पूरे वर्ष 2024 में यूपीआई ने 172 बिलियन लेनदेन दर्ज किए, जो 2023 के 117.64 बिलियन लेनदेन से 46% अधिक हैं।
यूपीआई के साथ-साथ आईएमपीएस और एनईटीसी फास्टैग ने भी डिजिटल भुगतान में अहम भूमिका निभाई। दिसंबर 2024 में आईएमपीएस के माध्यम से 441 मिलियन लेनदेन हुए जिनका कुल मूल्य 6.01 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, फास्टैग के जरिए 381.98 मिलियन लेनदेन दर्ज किए गए, जिनका कुल मूल्य 6,642 करोड़ रुपये रहा।
डिजिटल भुगतान सेवाओं के बढ़ते उपयोग ने लेनदेन को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया है, जिससे भारत कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है।