अमेरिका के हटने के बाद बर्ड फ्लू से जुड़ी जानकारी साझा करना चुनौती: WHO

अमेरिका के हटने के बाद बर्ड फ्लू से जुड़ी जानकारी साझा करना चुनौती: WHO

अमेरिका के विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से हटने के कारण बर्ड फ्लू के प्रकोप से जुड़ी जानकारी साझा करने में कठिनाई हो रही है। डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमियर ने जिनेवा में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि अमेरिका के साथ संवाद एक चुनौती बन गया है क्योंकि पारंपरिक संपर्क के तरीके खत्म हो चुके हैं।

अमेरिका में अप्रैल 2024 से एच5एन1 बर्ड फ्लू का प्रकोप जारी है, जिसमें अब तक लगभग 70 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अधिकतर खेतों में काम करने वाले मजदूर शामिल हैं। अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, अब तक इस वायरस के मानव-से-मानव संक्रमण के कोई सबूत नहीं मिले हैं और आम जनता के लिए जोखिम कम है। हालांकि, जो लोग पक्षियों, मुर्गियों या मवेशियों के संपर्क में रहते हैं, उनमें संक्रमण का खतरा अधिक बना हुआ है।

डब्ल्यूएचओ से अमेरिका के बाहर होने के फैसले को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता जताई जा रही है, खासकर वायरस और नई बीमारियों से जुड़ी जानकारी साझा करने के मामले में। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कई देशों ने आशंका जताई है कि भविष्य में अमेरिका वायरस संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करना बंद कर सकता है, जिससे किसी भी नए संक्रमण को रोकने में बाधा आ सकती है। हाल ही में नेवादा में डेयरी मवेशियों में बर्ड फ्लू का नया प्रकार मिला है, जिससे वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है।

admin

Share