मुख्यमंत्री धामी ने चयनित 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

मुख्यमंत्री धामी ने चयनित 108 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने धनतेरस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में 108 चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। हिन्दी, रसायन विज्ञान, भूगोल, जन्तु विज्ञान, और राजनीति विज्ञान विषयों के इन अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इसे उनके जीवन में खुशियों का प्रकाश फैलाने वाला दिन बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा का कार्य एक बड़ी जिम्मेदारी है और उच्च शिक्षा का उद्देश्य युवाओं को सही दिशा में प्रोत्साहित करना है। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड के 18,500 युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें – महिला नीति का मसौदा तैयार, निजी क्षेत्र में भी महिलाओं को मिलेगा आरक्षण

शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए राज्य में 20 मॉडल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है, जिनमें महिला छात्रावास, आईटी लैब्स, और परीक्षा भवन जैसी सुविधाओं का निर्माण हो रहा है। मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति और शोध को बढ़ावा देने के लिए प्राध्यापकों को 18 लाख रुपये तक का शोध अनुदान प्रदान किया जा रहा है। गौरव योजना के अंतर्गत 5,000 छात्रों के प्लेसमेंट का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त, ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त के साथ चिवनिंग उत्तराखंड छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 5 छात्रों को मास्टर डिग्री के लिए ब्रिटेन भेजने का समझौता भी किया गया है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार किए जा रहे हैं। वर्तमान में राज्य के 118 डिग्री कॉलेजों में से 70 कॉलेज नैक (NAAC) मान्यता प्राप्त हैं और मार्च 2025 तक सभी कॉलेजों को नैक मान्यता देने का लक्ष्य है।

इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा से जुड़े कई अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. देवेन्द्र भसीन, आर.के. सुधांशु, पंकज पाण्डेय, और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल थे।

Read This News In English – CM Dhami and Higher Education Minister Present Appointment Letters to 108 Assistant Professors in Uttarakhand

Saurabh Negi

Share