उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित, हाईस्कूल में 81.38% और इंटर में 76% विद्यार्थी सफल

उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित, हाईस्कूल में 81.38% और इंटर में 76% विद्यार्थी सफल

उत्तराखंड  – उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में 81.38 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 76 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।

यह परिणाम पहले निर्धारित समय पर जारी नहीं हो सका था। देरी का कारण पंचायत चुनाव, राज्य में आई आपदा और राजकीय शिक्षक संघ द्वारा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार बताया गया। इसके बाद परिषद ने अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों की मदद से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया।

अंक सुधार परीक्षा में हाईस्कूल के दो और इंटरमीडिएट के एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मौका दिया गया था। इसके लिए दो से 21 मई तक आवेदन स्वीकार किए गए। परीक्षा में हाईस्कूल के 8400 और इंटरमीडिएट के 10706 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इसे भी पढ़ें – वासू स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी का मामला: कर्मियों पर मुकदमा, मालिक पर कार्रवाई न होने से उठे सवाल

चार से 11 अगस्त तक राज्यभर के 97 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी। मूल्यांकन कार्य में देरी के कारण परिणाम अगस्त में जारी नहीं हो सका, लेकिन अब परिषद ने सभी प्रक्रियाएं पूरी कर परिणाम जारी कर दिए हैं।

Saurabh Negi

Share