चारधाम यात्रा 2025 – उत्तराखंड में बारिश का कहर: भूस्खलन से गंगोत्री व बदरीनाथ हाईवे बाधित, घरों-होटलों में घुसा मलबा

चारधाम यात्रा 2025 – उत्तराखंड में बारिश का कहर: भूस्खलन से गंगोत्री व बदरीनाथ हाईवे बाधित, घरों-होटलों में घुसा मलबा

देहरादून/चमोली/उत्तरकाशी, 4 जुलाई – उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। चारधाम यात्रा  के गंगोत्री और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं, जिससे चारधाम यात्रा पर निकले हजारों श्रद्धालु और आम नागरिक फंस गए हैं। बुधवार रात और गुरुवार तड़के हुए तेज भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के पास 10 मीटर सड़क धंस गई, वहीं कर्णप्रयाग के उमट्टा क्षेत्र में पहाड़ी से गिरा मलबा होटलों और घरों में घुस गया। एक टैक्सी बोल्डर के नीचे दब गई, हालांकि यात्री बाल-बाल बचे।

भटवाड़ी में गंगोत्री हाईवे धंसा

गंगोत्री हाईवे पर उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी क्षेत्र में सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। सड़क का किनारा नदी में समा जाने का खतरा बना हुआ है। घटनास्थल पर बीआरओ और SDRF की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है और हाईवे खुलते ही फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है।

कर्णप्रयाग में पहाड़ी से फिसला कहर, होटल में घुसा मलबा

चमोली जिले के कर्णप्रयाग के उमट्टा क्षेत्र में देर रात भारी भूस्खलन हुआ। मलबा होटल, घरों और एक टैक्सी वाहन को अपनी चपेट में ले गया। होटल संचालक, स्टाफ और टैक्सी सवारों ने भागकर जान बचाई। सुबह से ही एनएच की टीम मलबा हटाने में जुटी है, लेकिन पहाड़ी से अब भी बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ हाईवे दोनों ओर से बंद हो गया है और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रशासन ने कुछ मार्गों को डायवर्ट किया है।

भूस्खलन के कारण जल संस्थान की पाइपलाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे स्थानीय जल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। एसडीएम, तहसीलदार और एनएच के अधिकारी मौके पर डटे हैं और हालात की निगरानी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा: आर्यन एविएशन के प्रबंधकों को नहीं मिली अग्रिम जमानत, कोर्ट ने माना लापरवाही का गंभीर मामला

देहरादून समेत चार जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिलों में अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बिजली चमकने और तेज बारिश के साथ भारी भूस्खलन की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के अनुसार, तीव्र बौछारों के कई दौर देखने को मिल सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में अचानक सड़क बंद होने, पत्थर गिरने और नदी-नालों के उफान का खतरा लगातार बना रहेगा।

देहरादून में  आज (बुधवार को) हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से तापमान में 2.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को फिर से गरज के साथ बारिश का अनुमान है और अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है।

राज्य प्रशासन ने सभी जिलों को सतर्क रहने और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश दिए हैं। यात्रा मार्गों पर भारी वाहनों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें तैनात हैं। चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे स्थानीय प्रशासन की सलाह के अनुसार ही यात्रा करें।

Saurabh Negi

Share