दीपावली के दिन चीनी हैकर्स का उत्तराखंड डेटा सेंटर पर 2.35 लाख साइबर हमला

दीपावली के दिन चीनी हैकर्स का उत्तराखंड डेटा सेंटर पर 2.35 लाख साइबर हमला

देहरादून – जब पूरा उत्तराखंड दीपावली की खुशियों में डूबा था, तब राज्य की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एजेंसी (ITDA) की साइबर सुरक्षा टीम लगातार सतर्क रही। इसी दौरान चीनी हैकर्स ने राज्य डेटा सेंटर पर एक बड़े साइबर हमले की कोशिश की, जिसमें करीब 2.35 लाख मैलवेयर-आधारित अटैक किए गए। ये हमले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दर्ज दो लाख साइबर प्रयासों से भी अधिक रहे।

ITDA अधिकारियों के अनुसार, साइबर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) ने लगातार निगरानी और त्वरित कार्रवाई से इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। उनकी सतर्कता के चलते किसी भी सरकारी वेबसाइट या ऑनलाइन सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा और राज्य स्तरीय डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहा।

पिछले वर्ष 2 अक्टूबर को हुए एक साइबर हमले ने राज्य डेटा सेंटर को गंभीर रूप से प्रभावित किया था, जिससे कई विभागों की वेबसाइटें ठप हो गई थीं और ऑनलाइन सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था। उस समय स्थिति को नियंत्रित करने में पांच दिन और सिस्टम को पूरी तरह बहाल करने में तीन महीने से अधिक का समय लगा था।

ऐसे हमलों से बचाव के लिए ITDA ने अब एक “हनीपॉट डेटा सेंटर” विकसित किया है, जो वास्तविक सिस्टम की तरह दिखता है। हैकर्स अक्सर इसी नकली केंद्र को निशाना बनाते हैं, जिससे CERT विशेषज्ञ वास्तविक समय में खतरों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय कर पाते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, दीपावली के दौरान साइबर हमलों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक थी, लेकिन सभी प्रयासों को आधुनिक साइबर सुरक्षा प्रणालियों से विफल कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें – एम्स ऋषिकेश और बीएमजे मिलकर करेंगे ‘जर्नल ऑफ मेडिकल एविडेंस’ का प्रकाशन

ITDA के निदेशक आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि साइबर सुरक्षा ढांचे को और मजबूत करने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “साइबर हमले रोजाना होते हैं, लेकिन दीपावली के दिन इनकी संख्या असामान्य रूप से अधिक थी। हमारी CERT टीम ने सभी खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया।”

Saurabh Negi

Share