देहरादून में शुरू हुई ‘‘सखी कैब’’ सेवा, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

देहरादून – मुख्यमंत्री सविन बंसल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने देहरादून में ऑटोमेटेड पार्किंग प्रोजेक्ट के अगले चरण की शुरुआत की है। इस पहल के तहत ‘‘सखी कैब’’ — निःशुल्क इलेक्ट्रिक शटल सेवा का शुभारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और शहर के यातायात जाम को कम करना है। इस सेवा के लिए दो नई टाटा पंच ईवी कैब्स पहले ही शुरू की जा चुकी हैं, जबकि छह अतिरिक्त वाहन जल्द ही इस बेड़े में शामिल किए जाएंगे।
यह निःशुल्क ‘‘सखी कैब’’ सेवा जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, देहरादून के माध्यम से संचालित की जा रही है। इसके तहत वाहन मालिकों को ऑटोमेटेड पार्किंग से शहर के व्यस्त क्षेत्रों — जैसे पल्टन बाजार, राजपुर रोड और सचिवालय मार्ग तक आसानी से आने-जाने की सुविधा दी जा रही है। सेवा के तहत घंटाघर, सुभाष रोड, गांधी पार्क और परेड ग्राउंड सहित पांच स्थानों से 5 किमी के दायरे में निःशुल्क पिक एंड ड्रॉप सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में शहर में तीन आधुनिक ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण किया गया है — परेड ग्राउंड (111 वाहन क्षमता), तिब्बती मार्केट (132 वाहन क्षमता) और कोरोनेशन हॉस्पिटल (18 वाहन क्षमता)। कुल मिलाकर ये तीनों पार्किंग सुविधाएं 261 वाहनों की क्षमता वाली हैं, जिन्हें जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा जनता को समर्पित किया जाएगा।
प्रशासन ने शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अनधिकृत रूप से सड़क पर पार्क किए गए वाहनों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। इसके लिए एक समर्पित क्रेन की तैनाती की गई है जो गलत तरीके से खड़े वाहनों को हटाएगी।
इसे भी पढ़ें – एम्स ऋषिकेश और बीएमजे मिलकर करेंगे ‘जर्नल ऑफ मेडिकल एविडेंस’ का प्रकाशन
फिलहाल, परेड ग्राउंड ऑटोमेटेड पार्किंग का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत गठित कृष्णा स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। आगामी 6 ईवी ‘‘सखी कैब’’ वाहन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत संचालित किए जाएंगे, जिससे नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा और सुलभ परिवहन का लाभ मिलेगा।



