उत्तराखंड मौसम: मैदानी इलाकों में हुई हल्की बारिश, चारधाम समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी; आठ जिलों में बारिश की संभावना
संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली। केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी है, जबकि दून समेत अन्य जगहों पर मौसम बादल छाए हुए हैं। इससे पहले चारोंधाम में हल्का हिमपात हुआ। इसके अलावा निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। देहरादून के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज हवा भी चली। मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के आठ जिलों में बारिश और तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। शीतकाल में प्रदेश में बारिश की कमी के चलते तापमान में लगातार इजाफा हो रहा था।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 30.5 17.7
उत्तरकाशी 26.5 14.6
मसूरी 15.3 10.3
टिहरी 20.0 12.0
हरिद्वार 35.5 17.6
जोशीमठ 19.6 09.8
पिथौरागढ़ 25.2 08.4
अल्मोड़ा 26.8 09.1
मुक्तेश्वर 20.2 09.6
नैनीताल 23.1 12.0
यूएसनगर 33.4 14.0
चम्पावत 22.7 06.4