उत्तरकाशी में मौसम ने फिर रोका राहत कार्य, राफ्ट से पहुंचाई गई जरूरी सामग्री

उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में कल (रविवार) राहत कार्य फिर से मौसम की मार झेलता रहा। लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर पूरे दिन उड़ान नहीं भर सके। इस वजह से प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था अपनाते हुए डबरानी और सोनगाड के बीच भागीरथी नदी में राफ्ट उतारी और उसके जरिये घरेलू रसोई गैस सिलिंडर व आवश्यक सामग्री को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाया।
गंगोत्री हाईवे पहले से ही जगह-जगह क्षतिग्रस्त है, जिससे सड़क मार्ग से राहत पहुंचाना मुश्किल हो गया है। वहीं, बारिश रुक-रुककर जारी रहने से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाए। इसके बावजूद राहत कर्मियों का हौसला कमजोर नहीं पड़ा और उन्होंने नदी के रास्ते सामग्री पार कराई।
रविवार को राफ्ट की मदद से 57 गैस सिलिंडर और 45 लोगों को नदी पार पहुंचाया गया। राहत कार्य में आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ, अग्निशमन, एनआईएम और पूर्ति विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं। वे संयुक्त रूप से प्रभावित परिवारों तक सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – बेतालघाट गोलीकांड पर चुनाव आयोग सख्त, सीओ पर विभागीय कार्रवाई और एसओ निलंबित
इसी के साथ उपला टकनौर के आठ गांव—सुक्की, जसपुर, पुराली, झाला, मुखबा, धराली, हर्षिल और बगोरी के लिए एक माह का अग्रिम राशन भी भेजा गया है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अन्न भंडार में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न भंडारण के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी स्थिति में ग्रामीणों को सामग्री की कमी न झेलनी पड़े।