वेद प्रचार समिति, पिट्ठु बाला,देहरादून के तत्वाधान मे 29 मार्च से प्रारम्भ तीन दिवसीय 201 हवन कुण्डीय यज्ञ का समापन

वेद प्रचार समिति, पिट्ठु बाला,देहरादून के तत्वाधान मे 29 मार्च से प्रारम्भ तीन दिवसीय 201 हवन कुण्डीय यज्ञ का समापन

देहरादून–वेद प्रचार समिति, पिट्ठु बाला,देहरादून के तत्वाधान मे 29 मार्च 2019 से प्रारम्भ तीन दिवसीय 201 हवन कुण्डीय यज्ञ के समापन दिवस पर आज यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य सत्यव्रत जी द्वारा 201 यज्ञ कुंडों का यज्ञ कराया।

इस अवसर पर आचार्य डॉ धनंजय, ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रकट किये, आचार्य डॉ अन्नपूर्णा यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डाला,आचार्य आशीष जी ने भिभिन्न स्कूलों से आये बच्चों से आर्य समाज से संबंधित प्रश्न पूंछे जिनका बच्चों ने उत्त्साहित होकर उत्तर दिये,उनको पुस्तकों के पुरस्कार दिये।

पंडित नरेश दत्त आर्य द्वारा अपने भजनों द्वारा उपश्थित जन समूह को मोहित किया। महापुरुषों के जन्म के महत्व पर भजन गया गया।गुरुकुल पौंधा के भ्रमचारी और कन्या गुरुकुल की भ्रमचारनियों ने बड़ी भाग लिया इस अवसर पर वैदिक साधन आश्रम,तपोवन के मंत्री श्री प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा धन्यवाद दिया गया।

इस अवसर पर जिले की अनेक आर्य समाजों के लोग,पवन सिंह चौहान,विद्या पति शास्त्री, यश वीर आर्य,ओम प्रकाश मालिक,सुखबीर सिंह वर्मा,चंद्र गुप्त विक्रम, अशोक वर्मा,धर्मपाल सिंह,डॉ आकाश बंसल,उमेद सिंह विशारद कृष्ण कुमार अग्रवाल,वीरेंद्र बजाज,दयानंद तिवारी,अजय त्यागी, रंजीत राय कपूर,डॉ बृज पाल, र्राजीव जी,ज्ञान चंद गुप्त, प्रकाश कश्यप,श्रीमती गीता आर्य,भगवान सिंह राठौर,शत्रुगन कुमार मौर्य,जितेंद्र सिंह तोमर,रवि साहनी,मदन मोहन मेंदोला,धर्म वीर तलबार श्रीमती संतोष अरोरा आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्जित रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share