व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में एसपी देहात से मिला

व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में एसपी देहात से मिला

सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित भगवती सरकारी आवास समिति का चुनाव होने के पश्चात विपक्षी गण के द्वारा व्यापार मंडल से जुड़े एवं भगवती सरकारी आवास समिति मे रहने वाले व्यापारियों के ऊपर विपक्षी के द्वारा 156/3 में गलत मुकदमा दर्ज कराने के संबंध में आज समस्त कॉलोनी वासी व्यापारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा से मिले और अपना पक्ष एविडेंस के साथ मजबूती से रखा।

इस दौरान एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने न्याय संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल त्यागी, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र भूषण गुप्ता, ने एसपी देहात के समक्ष बिंदुवार अपना पक्ष रखते हुए न्याय की मांग की।

इस अवसर पर नगर महामंत्री अजय शर्मा, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित मलिक, जिला महामंत्री डॉ आदित्य राठी, युवा जिलाध्यक्ष अमित ढींगरा, अश्वनी चड्ढा, संदीप गोयल, मनोज सिंघल, नितिन गुप्ता, सचिन गर्ग, राजेंद्र गुप्ता, राजन गोयल, आदेश गुप्ता, राकेश सिंघल, राम गोपाल गर्ग, नीरज सिंघल, आनंद प्रकाश गुप्ता आदि कॉलोनी वासी अनेक वयापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share