भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून की सभा संपन्न

भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून की सभा संपन्न

देहरादून–भारतीय वैश्य महासंघ की सभा आज शिवाजी धर्मशाला देहरादून में संपन्न हुए। जिसमें आगामी 17 मार्च 2019 को होने वाले होली मिलन कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।

पहली बार होगा फन्नी ड्रेस का कार्यक्रम

प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने इस अवसर पर अवगत कराया कि जनपद देहरादून के चौधरी फार्म हाउस जीएमएस रोड में साईं 4:00 बजे से में पहली बार फन्नी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होली मिलन कार्यक्रम में किया जा रहा है जिसको लेकर प्रतियोगियों में बहुत उत्साह है आए दिन फोन द्वारा पंजीकरण करवाया जा रहा है इसके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

देश भक्ति का कार्यक्रम होगा अमर शहीदों को समर्पित
होली मिलन में देश भक्ति विशेष कार्यक्रम रखा गया है जो देश के अमर शहीदों को समर्पित होगा इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही है।

केसर चंदन तिलक से होगा स्वागत

कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों का स्वागत केसर चंदन का सुगंधित तिलक लगाकर किया जाएगा अंत में चटपटी चाट आदि भी होगा।

परिचय सम्मेलन के पंजीकरण भी हुए प्रारंभ

आगामी मई माह में होने वाले विवाह योग्य वैश्य युवक-युवतियों के परिचय के लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिए गए हैं।

अर्ली बर्ड का होगा कार्यक्रम

होली मिलन में समय से पहुंचने वालों को अर्ली बर्ड का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर विनय गोयल ,विनोद गोयल, विवेक अग्रवाल, राजेंद्र गोयल, महावीर गुप्ता, अजय गर्ग ,राजेश गर्ग ,राधेश्याम गोयल, रमा गोयल, अनु गोयल, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।
संजय कुमार गर्ग प्रदेश मीडिया प्रभारी है।

Related articles

Leave a Reply

Share