उत्तराखंड में गेहूं का एमएसपी बढ़ा, एक अप्रैल से खरीद शुरू

उत्तराखंड में गेहूं का एमएसपी बढ़ा, एक अप्रैल से खरीद शुरू

प्रदेश सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य इस साल 150 रुपये बढ़ाकर 2125 से 2275 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है। एक अप्रैल से रबी फसल की खरीद शुरू हो जाएगी। खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को विभागीय समीक्षा बैठक में 31 मार्च तक खरीद की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को यमुना कॉलोनी स्थित अपने कैंप कार्यालय में मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ खाद्य विभाग की महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिए। इस वर्ष रबी की फसल की खरीद एक अप्रैल से शुरू होकर जून माह तक चलेगी। इस वर्ष गेहूं की फसल का लक्ष्य 50 हजार मीट्रिक टन रखा गया है। फसल किसानों के बेचने के 72 घंटे के भीतर भुगतान का भी निर्देश मंत्री ने दिया है।

Related articles

Leave a Reply

Share