अमेरिका में आग से 24 लोगों की मौत, ट्रंप ने अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार
लॉस एंजेलिस, अमेरिका, इस समय एक भीषण आग की चपेट में है, जिसने अब तक 24 लोगों की जान ले ली है। हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं, और दमकल विभाग आग बुझाने में अब तक सफल नहीं हो पाया है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस गंभीर स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को कड़ी आलोचना का सामना कराया। उन्होंने इन अधिकारियों को “असफल और नकारा” करार देते हुए आग पर काबू पाने में विफलता को प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया।
आग के कारण हुए नुकसान की भरपाई में समय लगेगा, लेकिन प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और आग पर जल्द से जल्द काबू पाना है। इस घटना ने आपातकालीन सेवाओं की क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।