अरुणाचल प्रदेश में चल रही हिंसा में जले सतीश कौशिक के 5 थिएटर
मुंबई। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में भड़की हिंसा में फ़िल्ममेकर और एक्टर सतीश कौशिक के 5 थिएटर जला दिये गये हैं। घटना के वक़्त सतीश ईटानगर में ही थे। सतीश वहां से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
अरुणाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से आये लोगों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र देने की सिफ़ारिश का विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बंद का आह्वान किया था। हड़ताल के दौरान हिंसा भड़क गयी थी। सतीश कौशिक वहां पिक्चर टाइम द्वारा संचालित पहले ईटानगर इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भाग लेने गये हुए थे। सतीश इस थिएटर चेन से बतौर प्रमोटर जुड़े हुए हैं। सतीश ने ट्वीट करके हिंसा की जानकारी दी। शनिवार को उन्होंने आगजनी का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मेरे होटल पहुंचने के बाद पिछली रात ईटानगर जल रहा था। फ़िल्म फ़ेस्टिवल बंद हो गया है और हम लोग अब तक होटल में बंद हैं। हमारे 5 थिएटर जला दिये गये हैं। भारी नुक़सान हुआ है। अब बॉर्डन सील कर दिया गया है। हमें सुरक्षित रखने के लिए अरुणाचल प्रदेश सरकार का शुक्रिया
समाचार एजेंसियों से बात करते हुए सतीश कौशिक ने बताया कि वो पिक्चर टाइम नाम के पांच थिएटर्स से वो प्रमोटर के तौर पर जुड़े हैं। शुक्रवार को ईटानगर पहुंचे थे। शाम को फंक्शन में जाने के लिए वो तैयार हो रहे थे, तभी आयोजकों ने रुकने की सूचना दी। विरोध प्रदर्शन के कारण आयोजन नहीं हो सका।
सतीश ने बताया कि एक आईएस अधिकारी की मदद से हमने बॉर्डर पार किया। उन्होंने 10-12 वाहन और लोगों को हमारी मदद के लिए भेजा था। ईटानगर में 20-24 फरवरी तक फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन किया गया था।