मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य हित में प्रदेश के अनके महानुभवों को विभागीय दायित्व सौंपे

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य हित में प्रदेश के अनके महानुभवों को विभागीय दायित्व सौंपे

देहरादून–मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य हित में प्रदेश के अनके महानुभवों को विभागीय दायित्व सौंपे हैं।

जिन महानुभावों को कैबिनेट मंत्री स्तर प्रदान किया गया है उनमें (1)बलराज पासी को उपाध्यक्ष प्रथम राज्य स्तरीय जलागम परिषद (2)ज्योति प्रसाद गैरोला को उपाध्यक्ष द्वितीय राज्य स्तरीय जलागम परिषद का दायित्व प्रदान किया गया है।

इसके अतिरिक्त जिन महानुभावों को राज्य मंत्री स्तर प्रदान किया गया है उनमें

(1)जितेंद्र रावत मोनी को उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण परिषद

(2)डा0 कल्पना सैनी उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा आयोग

(3)लेफ्टि. (अ.प्र.) केडी भोटिया अध्यक्ष गोरखा कल्याण परिषद (4)कर्नल (अ.प्र.) सीएम नौटियाल उपाध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण परिषद

(5)आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई उपाध्यक्ष चार धाम विकास परिषद (6)अब्वल सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष भागीरथी घाटी विकास परिषद (7)रामकृष्ण रावत उपाध्यक्ष उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद

(8)मूरत राम शर्मा उपाध्यक्ष उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद

(9)एसपी चमोली उपाध्यक्ष अर्ध सैनिक कल्याण परिषद

(10)भगत राम कोठारी अध्यक्ष गन्ना एव चीनी विकास उद्योग बोर्ड

(11)रविंद्र कटारिया-उपाध्यक्ष द्वितीय पशु कल्याण बोर्ड

(12)अमी चंद बाल्मीकि अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग

(13)अजय राजौर उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग

(14)मजहर नईम नवाब उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग

(15)कृष्ण कुमार सिंघल उपाध्यक्ष जीएमवीएन

(16)रेनू अधिकारी उपाध्यक्ष केएमवीएन

(17)अशोक खत्री को उपाध्यक्ष श्री बदरी नाथ केदारनाथ मंदिर समिति का दायित्व सौंपा गया है।

इसके साथ ही जिन महानुभावों को विभिन्न आयोगों एवं समितियों में सदस्य नामित किया गया है उनमें प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अम्बानी के पुत्र अनंत अंबानी को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

इसके अलावा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में इंद्रमणी गैरोला, श्रीमति चंद्र कला ध्यानी, अनिल कंसल, रामसूरत नौटियाल, ऋषि सती, अरुण मैठाणी, धीरज पंचभैया मोनू, राजपाल सिंह पुंडीर को भी सदस्य के रूप में

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के अन्तर्गत असगर अली, राव कालेखां, अब्दुल हफीज, हेमंत जोजफ, मास्टर शकील, संतोष नागपाल, तसलीम व गुलाम मुस्तफा, सफाई आयोग के सदस्य में जयपाल बाल्मीकि, साकेत बाल्मीकि, विपिन चंचल, एवं विनोद कुमार, निदेशक मंडल सदस्य जीएमवीएन में लोकेंद्र सिंह बिष्ट, अंजली खंडेलवाल, आशुतोष वर्मा, चंद्रप्रकाश, राजेश कुमार, रोहित एवं पुष्पा बड़थ्वाल तथा निदेशक मंडल सदस्य केएमवीएन में कमल जिंदल, तारादत्त पांडेय, कुंदन बिष्ट, व राम सिंह कोरंगा को नामित किया गया है।

Related articles

Leave a Reply

Share