आबकारी विभाग ने चुनाव के मद्देनजर पकड़ी अवैध शराब

आबकारी विभाग ने चुनाव के मद्देनजर पकड़ी अवैध शराब

देहरादून–आबकारी विभाग द्वारा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की धरपकड़ लगातार जारी है।

सहायक आबकारी आयुक्त पवन कुमार के निर्देशन में जनपदीय प्रवर्तन देहरादून की टीम ने राजा रोड तेलपुरा से आज एक एस्टीम कार UA07 F 8108 के साथ देशी शराब की 16 पेटियां बरामद की है।

जनपदीय प्रवर्तन टीम ने कार चालक बबलू पुत्र झबरू निवासी सेलाकुई देहरादून को भी गिरफ्तार किया है।अवैध शराब की इस खेप को सम्भवतः चुनाव के लिए ले जाया जा रहा था।

आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक मनोहर सिंह पतियाल,उप आबकारी निरीक्षक देवेंद्र पुंडीर,बारू सिंह,अर्जुन सिंह और कु०पिंकी थे।

Related articles

Leave a Reply

Share