बुक एक्सचेंज मेले के अन्तिम दिन भी अभिभावकों ने जमकर किया किताबों और ड्रेस का आदान-प्रदान

बुक एक्सचेंज मेले के अन्तिम दिन भी अभिभावकों ने जमकर किया किताबों और ड्रेस का आदान-प्रदान

देहरादून :- नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) की मुहिम “ताकि कोई बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित” के तहत चल रहे तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले के तीसरे व अंतिम दिन भी अभिभावकों ने जमकर किया किताबों व स्कूल ड्रेस का आदान-प्रदान ।

नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) बुक बैंक ने अभिभावकों व बच्चों के द्वारा जनहित मे उठाये जा रहे इस सरहानीय कदम की प्रशंसा करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि बुक एक्सचेंज मेले का आज अंतिम दिन था किंतु अभिभावकों का योगदान और उम्मीद देख कर अब यह बुक एक्सचेंज कार्यक्रम वर्ष भर तक चलेगा।

इसके लिए जगह जगह कलेक्शन सेंटर स्थापित किये जायेंगे । आरिफ खान का कहना है कि एसोसिएशन के टारगेट है कि पूरे वर्ष एसोसिएशन किताबों और स्कूल ड्रेस का इतना कलेक्शन इकट्ठा कर लिया जाएगा की अगले सत्र मे 35% से 45% तक देहरादून के अभिभावकों को निजी स्कूलों की कमीशनखोरी वाली क़िताबों और ड्रेस की दुकानों के आगे लाइन मे लग कर अपने बच्चों के लिए किताबें खरीदने के लिए बाध्य नही होना पड़ेगा ।

अगले दो दिन बुक बैंक बन्द रहेगा जनता व अभिभावकों को परेशानी न हो इसके लिए सोमवार से पुनः अपने निर्धारित समय पर बुक बैंक खुलना प्रारम्भ हो जाएगा ।

आज किताबें व ड्रेस एक्सचेंज करने वालों मे अनिता गैरोला, कंचन थापा, हेमा पी०नेगी ,अनामिका सिंह, कविता खान, आकेश कुमार भट्ट ,मनीष मैखुरी, मीना नेगी ,अम्बुज सेमवाल, मोहम्मद हारून, मानदेव छेत्री, सरदार जी०एस०जस्सल , प्रमेन्द्र नेगी, शामिल रहे ।

बुक एक्सचेंज मेले का विवरण निम्नप्रकार है : — दिनांक 03/04/2019 से 05/04/2019 तक समय : — प्रातः 10 से शाम 05 बजे तक स्थान : –BOOK BANK ( National Association For Parents And Students Rights ) – सी० 01, द्वितीय तल ,चंचल स्वीट्स के सामने दया पैलेस , नेहरुकोलोनी हरिद्वार रोड़ देहरादून । सम्पर्क सूत्र : – 7830548108 – आरिफ खान 8279868473 – सरदार हरकिशन सिंह

Related articles

Leave a Reply

Share