एनटीआर की बायोपिक रिलीज़ होने के बाद कंगना ने कृष को लिया आड़े हाथों

एनटीआर की बायोपिक रिलीज़ होने के बाद कंगना ने कृष को लिया आड़े हाथों

मुंबईl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के निर्देशन को आधे में ही छोड़ कर चले गए फिल्म निर्देशक कृष को आड़े हाथों लिया हैl

गौरतलब है कि जब कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीl तब कृष ने आरोप लगाया था कि फिल्म के निर्देशन में कंगना रनौत का सीधा हस्तक्षेप होता था, जिसके चलते फिल्म उनके अनुसार नहीं बन सकी और उन्हें बीच में ही छोड़ कर चले जाना पड़ाl अब कृष के निर्देशन में बनी एनटीआर की बायोपिक रिलीज़ होने के बाद कंगना रनौत ने कृष पर निशाना साधा हैl उन्होंने कहा कि कृष की एनटीआर बायोपिक भले ही 22 फरवरी को रिलीज़ हुई है लेकिन वह कमाई के मामले में शून्य साबित हुई हैl यह किसी भी फिल्मकार के लिए करियर के लिए अच्छी बात नहीं हैl उन्हें बालाकृष्णा सर के लिए अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि उन्होंने कृष पर भरोसा कर अपना सब कुछ दाव लगा दिया थाl

कंगना ने आगे कहा मेरे लिए तो अब यह मौका उन लोगों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाने का है, जिन लोगों ने मेरी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के समय मुझ पर हमला कर मुझ पर निशाना साधा था और कृष का साथ दिया थाl मैंने किन विपरीत परिस्थितियों में मणिकार्णिका की जिम्मेदारी पूरी की, यह मैं ही जानती हूं l यह शर्मनाक बात है कि कृष और उनके साथी एक वीरांगना की फिल्म को बर्बाद करने में जुटे हुए थेl ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है और मैं शर्मिंदा हूं कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने इन मूर्खों के लिए अपना बलिदान दिया हैl

कंगना रनौत इन दिनों अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा की शूटिंग कर रही हैंl कंगना ने बहुत पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह उन लोगों की ईंट से ईंट बजा देंगी, जिन्होंने भी उन्हें परेशान किया हैl

Related articles

Leave a Reply

Share