आल इंडिया सिविल सर्विसेज के टेबल टेनिस टूर्नामेंट में उत्तराखंड की प्रियंका एवं स्वाति क्वार्टर फाइनल में 

चंडीगढ़–प्रियंका एवं स्वाति का टी टी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश।
आल इंडिया सिविल सर्विसेज के टेबल टेनिस टूर्नामेंट में उत्तराखंड की प्रियंका एवं स्वाति ने ओपन एकल मैच में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

चण्डीगढ़ में सैक्टर २३ स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट चण्डीगढ़ के ऐडमिन्सट्रेशन द्वारा आयोजित टेबल टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल ओपन में उत्तराखंड की प्रियंका ने हैदराबाद की प्रणीता को३-० एवं स्वाति शर्मा ने इन्दौर की की रिंकी को ३-० से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मिक्स डबल्स में साहिल जौली व विनीता की जोड़ी ने फरीदाबाद के सुमित कुमार व सुप्रिया की जोड़ी को ३-० से हराकर प्रीक्वाटर में प्रवेश किया।

पुरुष ओपन एकल में यू के के गौतम ध्रुवश ने कोच्चि के सैंथिल को३-० से हराकर प्रीक्वार्टर में तथा यू के के हर्षित जयस्वाल ने एम पी के सूर्य चतुर्वेदी को ३-१ से हराकर प्रीक्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।

Related articles

Leave a Reply

Share