विधायक हरबंस कपूर ने वार्ड 42 एवम कैंट बोर्ड वार्ड 3 में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया 

विधायक हरबंस कपूर ने वार्ड 42 एवम कैंट बोर्ड वार्ड 3 में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया 

देहरादून–आज दिनांक 16-03-2019 को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम वर्तमान विधायक श्री हरबंस कपूर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 42 एवम कैंट बोर्ड वार्ड 3 में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया ।

भ्रमण के अवसर पर वार्ड 42 के शास्त्री नगर में चल रहे पुश्ते निर्माण कार्य का निरीक्षण करते समय श्री कपूर क्षेत्रवासियो को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया एवम स्वयं ही फावड़ा लेकर नाली की सफाई की ओर कहा की सड़क और नाली भी हमारे घर का एक हिस्सा है अगर हम स्वयं ही सफाई कर्मचारियों की मदद नही करगे नाली में कूड़ा नही डालेंगे तब तक सफाई असम्भव है और देश के प्रधानमंत्री जी का भी सपना है कि देश स्वच्छ और सुंदर बने ।

इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष राम बाबू , सभासद कमल राज ,
युवा मोर्चा महामन्त्री आशीष शर्मा , शंकर कुमार, राजेश छेत्री एवम आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

Related articles

Leave a Reply

Share