अपना घर ने पुलवामा मे शहीद हुए जवानो को कैंडल मार्च निकाल कर व शहीदों के नाम के दीपदान कर दी श्रद्धांजलि

अपना घर ने पुलवामा मे शहीद हुए जवानो को कैंडल मार्च निकाल कर व शहीदों के नाम के दीपदान कर दी श्रद्धांजलि

देहरादून- देहरादून के जोगीवाला क्षेत्र के अपना घर सामाजिक संस्था के बच्चो व संस्था से जुडे लोगो ने आज शाम 4.00 बजे अपना घर से जोगी वाला चौक फिर जोगी वाला चौक से अपना घर तक पुलवामा मे शहीद हुए जवानो के लिए कैंडल मार्च निकाला।उसके बाद अपना घर संस्था में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों के नाम एक-एक दीपदान किया गया।इस अवसर पर संस्था की संस्थापक नाजिया कौसर जी ने कहा की पुलवामा मे हुए आतांकी हमले से वो बेहद दुखी है।उन्होने कहा की ये एक कायरता की निशानी है हम इसकी घोर निंदा करते है।देश की सरकार को आतंकवाद से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ताकी देश मे अमन और शांति बनी रहे।इस अवसर पर संस्था की संस्थापक नाजिया कौसर, मोहम्मद इलियास, आर एस नेगी, राकेश, आनंद बढ़ाई, सुबोध भंडारी ,अनूप जोशी ,कुलदीप व्यास, जगदीश भंडारी, महिपाल सिंह रावत, ज्योति आहलूवालिया ऋषिका ,राधिका ,विजेंद्र वालिया आदि सहित बद्रीपुर व जोगीवाला क्षेत्र के काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

Related articles

Leave a Reply

Share