आर्यन स्कूल में ओरिएंटेशन समारोह का आयोजन,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन

आर्यन स्कूल में ओरिएंटेशन समारोह का आयोजन,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन

देहरादून–2 अप्रैल 2019, देहरादून: आर्यन स्कूल ने आज स्कूल परिसर के भीतर 2019 सत्र के नवप्रवेशित छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन समारोह की मेजबानी की।

स्वागत समारोह एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा चिह्नित किया गया। छात्रों ने भगवान कृष्ण पर केंद्रित नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से ‘बृज की होली’ प्रस्तुत की।

राजनीति और देश में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक नाटक का भी मंचन किया गया जिसमे नाटक एवं नृत्य की पेशकश रही ।कार्यक्रम की शुरुआत ’बिलीवर’ गीत से की गयी ।

नए छात्रों को स्कूल के दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया जिसमें छात्रावास की सुविधा, खान पान , चिकित्सा सहायता, आउटिंग और अनुशासन शामिल रहे ।

स्कूल के काउंसलर संदीप विलियम ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूल शैक्षणिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं का पूरा ख़याल रखता है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक भावनात्मक रूप से कमजोर बच्चों के प्रति सतर्क रहता है। स्कूल के आधिकारिक डॉक्टर डॉ सुधांशु कालरा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने प्रत्येक छात्र के स्वास्थ्य के बारे में आश्वासन दिया।

प्रिंसिपल बी दासगुप्ता ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों को नए शामिल छात्रों और अभिभावकों से परिचित कराया। उसने माता-पिता को धन्यवाद दिया की उन्होने अपने बच्चों के लिए आर्यन स्कू को चुना । उन्होने वादा दिया कि स्कूल भविष्य के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए समय व् अवसर पैदा करेगा।

इस अवसर पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स सिमी गुप्ता और विभोर गुप्ता के साथ-साथ गेस्ट ऑफ ऑनर रोसी सिंह भी उपस्थित रहीं।

Related articles

Leave a Reply

Share