जनता पार्टी के प्रदेश कार्यलय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन

देहरादून– 02 अप्रैल 2019, जनता पार्टी के प्रदेश कार्यलय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । इस प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए देहरादून के महापौर एवं प्रधानमंत्री जी की रैली के सह संयोजक श्री सुनील उनियाल गामा ने जानकारी दी की 05 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देहरादून के परेड ग्राउंड मैदान में एक भव्य रैली होने जा रही है।

जिसमें प्रधानमंत्री जी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे । उन्होंने बताया कि रैली में लगभग 1.25 लाख से 1.50 लाख लोग प्रधानमंत्री के ओजस्वी विचारों को सुनने आएंगे ।

रैली की सफलता हेतु व्यवस्था समिति का गठन किया गया है जो निम्न है :
मंच प्रमुख : श्री विनय गोयल
ग्रीन हाउस व्यवस्था प्रमुख : श्री पुनीत मित्तल, सुमित पाठक, राजेंद्र ढिल्लों
पंडाल प्रमुख : श्री सीताराम भट्ट, श्री विजय थापा
सदस्य केंद्रीय नेताओं के प्रवास : श्री आदित्य कुमार
पंडाल परिसर स्वच्छता प्रमुख : श्री आशीष नागराज, अंशुल चावला
नगर प्रचार प्रमुख : श्री जितेंद्र रावत मोनी, श्री सचिन गुप्ता, श्याम पंत, राजेश रावत
यातायात पार्किग प्रमुख : श्री हरीश डोरा, श्याम अग्रवाल
मीडिया प्रमुख : डॉक्टर देवेंद्र भसीन
सोशल मीडिया प्रमुख : श्री अजयअजेन्द्र, सुबोध भंडारी
पेयजल प्रमुख : श्री रंजीत भंडारी, गणेश सीलमाना, सुभाष यादव
वाहन प्रमुख : श्री राजेंद्र ढिल्लों, अनिल डबराल, पुनीत मेहता, संजीव सैनी
पूजा प्रमुख : श्री विशाल गुप्ता, आदित्य चौहान जी होंगे ।

इससे पूर्व देहरादून के मेयर एवं प्रधानमंत्री रैली सह संयोजक श्री सुनील उनियाल गामा जी ने प्रधानमंत्री जी 05 अप्रैल की प्रस्तावित रैली के प्रचार प्रसार हेतु आज भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय से 22 प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया ।

प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संयोजक प्रधानमंत्री रैली समन्वयक श्री विनय रोहिल्ला जी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री विरेंद्र बिष्ट जी, डॉ आदित्य कुमार, श्री संजीव वर्मा, अनिल डबराल, राजीव उनियाल, संदीप मुखर्जी वीरेंद्र पुंडीर आदि उपस्थित थे ।

Related articles

Leave a Reply

Share