ब्लॉक प्रमुख ने किया नवनिर्मित खडंजे का उद्घाटन

ब्लॉक प्रमुख ने किया नवनिर्मित खडंजे का उद्घाटन

नागल–नागल क्षेत्र पंचायत नागल के कुकावी मे राज्य वित्त आयोग निधि से निर्मित साढे पांच सौ मीटर खडंजे का उद्घाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी मागेंराम वर्मा नें किया।

इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव देहात के विकास के लिए क्षेत्र पंचायत नागल सदैव तत्पर हैं, क्षेत्र का पूरा विकास हो उनकी यही प्राथमिकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख चौधरी विजेन्द्र सिंह ने कहा कि गांव, खेल खलिहान और किसानों के हितों के लिए देश व प्रदेश सरकार जन कल्याण की योजना चला रही हैं जिनका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है।

संचालन खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा ने किया। इस दौरान अनुपसिह, हरिभजन, गुरूचरण, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, अरूण कुमार, इन्द्रसिंह मलिक, सीपी सिंह, सुरेन्द्र खरे, ईशान्त चौधरी, इश्कलाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share