अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग से सारा सामान जलकर राख

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग से सारा सामान जलकर राख

सहारनपुर। नागल के कुराली में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक व्यक्ति की बकरी व उसका मेमना समेत घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। झोपड़ी में सो रहे परिजनों ने आग लगते ही किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

कुराली निवासी वहीद का दामाद खलील गांव के ही एक छोर पर झोपड़ी डालकर रहता है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे जब पूरा परिवार झोपड़ी में सोया हुआ था।तभी अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई।खलील को जब झोपड़ी में तपिश का एहसास हुआ तो उसने अपनी पत्नी व बच्चों जगाकर तुरंत झोपड़ी से बाहर निकला, मगर बकरी व उसका मेमना झोपड़ी में ही रह गए जो घर के अन्य सामानों के साथ जलकर भस्म हो गए। खलील के मुताबिक इस आग में कपड़े व बर्तन आदि सभी सामान जलकर नष्ट हो गया।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share