कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मुकेश चौधरी का कल सहारनपुर पहुंचने पर होगा भव्य स्वागत

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मुकेश चौधरी का कल सहारनपुर पहुंचने पर होगा भव्य स्वागत

सहारनपुर। कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर गुर्जर नेता मुकेश चौधरी के सहारनपुर आगमन पर हजारों समर्थक जबरदस्त स्वागत की तैयारियों में जुट गये है।

मुकेश चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे मनीष चौधरी रणदेवी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल सुबह 10 बजे पार्श्वनाथ सिटी दिल्ली रोड पर पहुंचेंगे-जहां पर हजारों की संख्या में समर्थक उनका स्वागत करेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री लोकेश प्रजापति का सहारनपुर में सरस्वती विहार स्कूल प्रांगण में 11 बजे एक कार्यक्रम है उसी में सभी मुकेश चौधरी समर्थक भाग लेंगे व कुछ लोग मुकेश चौधरी के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे।
रिपोर्ट-रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share