उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियो ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया

आज  दिनांक 05-फरवरी को राज्य आंदोलनकारी मंच की पहल पर सभी उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संगठन के बेनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया। जिसमें सभी जगह से राज्य आंदोलनकारियो ने प्रतिभाग किया। परेड ग्राउन्ड से दों पग्तियों में क्रम से नारे लगाते हुये मुख्यमंत्री आवास जाने लगे तभी पेसीफीक होटल के सामने पुलिस बल सचिवालय गेट तक जाने की बात कहने लगे लेकिन आंदोलनकारी नारे लगाते हुये फिर राजपुर रोड को मुड़ गये। ग्लोबल चौक पर थोड़ी धक्का मुक्की व बहस हुई लेकिन राज्य आंदोलनकारी मांगों को लेकर दों पग्तीयो में आगे बढ़ गये ओर हाथी बड़कला पर पुलिस चौकी के आगे बेरियर लगा दिया था। राज्य आंदोलनकारी थोड़ा संघर्ष के बाद वहीं सभा स्थल बना दिया ओर सभी नेताओं ने अपनी मांगो को सबको समझाया ओर वार्ता के बिना वहां से हटने को मना कर दिया लेकिन तभी जिला प्रशासन SDM व पुलिस प्रशासन SP City द्वारा सरकार की ओर से 05 सदस्यों की वार्ता का न्यौता लेकर आये परन्तु राज्य आंदोलनकारी बड़े शिष्टमण्डल की जिद पर अड़े रहे तब 11 सदस्यों का शिष्ट मण्डल तय हुआ जो मुख्यमंत्री आवास गये। वहां मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट से वार्ता हुई ओर एक एक बिन्दुवार चर्चा हुई उनके द्वारा मुख्यमंत्री से सम्पर्क कर फिर यह तय हुआ कि एक सप्ताह के अन्दर वरिष्ठ नौकरशाह के साथ सरकार से वार्ता का विश्वास दिलाया जिस पर कुछ बहस के बाद सभी ने सहमति दी। वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष जगमोहन नेगी , रवीन्द्र जुगरान , वेद प्रकाश शर्मा , जे पी पाण्डे , रामलाल खन्डुडी , प्रदीप कुकरेती , विशालमणि बधानी , चंद्रकाता , सावित्री नेगी , बलबीर नेगी , सुरेश कुमार मोजूद रहे। कूच में मुख्यतः जगमोहन नेगी , रामलाल खन्डुडी , प्रदीप कुकरेती , सुदेश सिंह , जबर सिंह पावेल , गणेश डंगवाल , प्रेम सिंह नेगी , रवीन्द्र प्रधान , पृथ्वी सिंह नेगी , डी एस गुसाई , सूलोचना भट्ट , प्रमिला रावत , द्वारिका बिष्ट , जीत्पाल बड्त्वाल , विनोद अस्वाल , अमर सिंह , प्रभात डन्ड्रियाल , विकास रावत , राजेश पाँथरी , पुष्कर बहुगुणा , नवनीत गुसाई , विनोद अस्वाल , गम्भीर मेवाड़ , आदि मोजूद रहे।

 

 

Related articles

Leave a Reply

Share