ईसाई-मुस्लिम धर्मगुरुओ ने संसार की शांति के लिए किए संयुक्त दस्तावेज पर हस्ताक्षर

ईसाई-मुस्लिम धर्मगुरुओ ने संसार की शांति के लिए किए संयुक्त दस्तावेज पर हस्ताक्षर

अबू धाबी – ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस और इमाम अल-तैयब ने पहली बार संसार की शांति के लिए किए संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर।पोप फ्रांसिस पहली बार मुस्लिम खाडी देशो मे रहने वाले कैथोलिक समुदाय के लोगो को संबोधित करने वाले हैं ।अबू धाबी के काहिरा मे सुन्नी इस्लाम के मदरसे अल-अजहर के इमाम से पोप ने संसार की शांति और एक साथ रहने के भाईचारे को बढाने के लिए एक संयुक्त दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। दोनो धर्मगुरुओ ने पूजा स्थलों के संरक्षण और अल्पसंख्यको को पूरा नागरिक अधिकार देने की अपील भी की।पोप फ्रांसिस ने कहा की ऊपर वाले के नाम पर हिंसा करना उचित नही है।हस्ताक्षर के समय भारी संख्या में ईसाई, इस्लाम, यहूदी,और दूसरे धर्मों के लोग मौजूद थे।

Related articles

Leave a Reply

Share