जनसेवा पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय

जनसेवा पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय

देहरादून –1 अप्रैल 2019 जनसेवा पार्टी का आज यहां भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय उत्तराखंड में विधिवत रूप से भाजपा में विलय हो गया ।

श्री नरेश बंसल कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा उत्तराखंड ने श्री जगराम सिंह सेवानिवृत्त पुलिस उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक जनसेवा पार्टी का भाजपा में समर्थकों सहित स्वागत किया।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री नरेश बंसल ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय नेता श्री थावर चंद गहलोत जी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार के नेतृत्व में दलित समाज के लोग निरंतर आगे बढ़कर अपने सामाजिक अधिकारों को प्राप्त कर रहे हैं और उत्तराखंड में भी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश की समस्त मलिन बस्तियों को अध्यादेश लाकर बचाने का सराहनीय कार्य किया गया है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस तथा अन्य पार्टियां दलितों को बहला-फुसलाकर उनको गुमराह कर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं जबकि भाजपा समाज के सभी वर्गों एवं जातियों को समभाव से देखती है और सभी के विकास के लिए कार्य करती है।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री जगराम सिंह ने कहा की वे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वर्गीय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी भारत रत्न से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने उनके नाम पर डाक टिकट जारी करने तथा सिक्के जारी करने के साथ-साथ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को मूल रूप से लागू करने तथा अनेको ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं और इन्हीं कार्यों को देखते हुए उन्होंने भाजपा में विलय का निर्णय लिया है।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श्री खजान दास ने किया

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला ,मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, महानगर अध्यक्ष श्री विनय गोयल ,श्री भगवत प्रसाद मकवाना, श्री विनय रोहिल्ला ,श्री कैलाश पंत, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रविंद्र बाल्मीकि, जयपाल बाल्मीकि तथा मीडिया टीम से श्री राजीव उनियाल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ों जनसेवा पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related articles

Leave a Reply

Share