सी जी ई डब्ल्यू सी सी वालीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ओ एफ डी ने जीता

सी जी ई डब्ल्यू सी सी वालीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ओ एफ डी ने जीता

देहरादून–सी सी ई डब्ल्यू सी सी एवं आर सी के तत्वावधान में आयोजित वालीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ओ एफ डी ने आई आई पी को हरा कर जीता।
सर्वे आफ इंडिया द्वारा एम एण्ड डी सी के वालीबाल ग्राउंड पर खेले गए मैच में ओ एफ डी ने आई आई पी को सीधे सेटो में 25-20, 25-14 से हराकर मैच अपनी झोली में डाला। इससे पूर्व पुलवामा में हुए शहीदों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। संयोजक सचिव राजीव शर्मा ने आये हुए मेहमानों का बुके देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि धीरज शाह निदेशक एन पी जी एवं विशिष्ट अतिथि ले कर्नल राकेश सिंह निदेशक एम ए एण्ड डी सी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन कर टीम को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष आर एम घिलडियाल ओ सी विजय चन्द्र ए डी बहुगुणा एस के मिश्रा मुख्य रैफरी शलेन्द्र शर्मा विजय गोयल शशांक पुजा भट्टकेश्वर काशी रावत आदि उपस्थित थे। पोस्टल ने आई आई पी को2-0 से। हराया। फाइनल मैच 19 फरवरी को 2 बजे से खेला जाएगा।

Related articles

Leave a Reply

Share