कश्मीरी छात्र-छात्राएं के खिलाफ़ SGRR. PG कॉलेज के छात्रसंघ महासचिव अकमल अली के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन 

कश्मीरी छात्र-छात्राएं के खिलाफ़ SGRR. PG कॉलेज के छात्रसंघ महासचिव अकमल अली के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन 

देहरादून–कश्मीरी छात्र-छात्राएं के खिलाफ़ SGRR PG कॉलेज के महासचिव अकमल अली के नेतृत्व मैं जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया ।हमारे उत्तराखंड मैं लगभग 3000 से अधिक छात्र विभिन कॉलेजों से अध्ययन कर रहे है । कई कश्मीरी छात्र जो कि जब भी हमारे देश मे कोई भी आतंकवादी गतिविधियां होती है। तो इन छात्रों द्वारा वह पर उनका समर्थन करते हुए पाए जाते है। मोहदय हमारी प्रमुख मांग यह है। कि इन छात्रों का हर तीन माह मैं कानून द्वारा जांच पड़ताल हो, यदि भविष्य मे यह छात्र फिर से ऐसी गतिविधियों मैं लिप्त पाए जाते है। तो इन छात्रों के व उन सभी कॉलेजों के खिलाफ भी प्रसाशन द्वारा सख्त से सख्त कठोर कार्यवाही करने का भरोसा हमे दिलाया जाए। एक ठोस कदम उठा कर देश हित मे हमारा सहयोग दे। यदि जल्द से जल्द इन छात्रों व कॉलेजो पर कार्यवाही नही की गई ।तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर यूथ काँग्रेस जिला उपाध्यक्ष रितेश छेत्री, पूर्व कांग्रेस महानगर महासचिव फारूक राव, छात्र नेता अखिलेश छेत्री, पूर्व छात्रसंघ महासचिव विपिन भट्ट, पूर्व महासचिव सूर्यकांत सती, हरिशंकर गौड़, वार्ड अध्य्क्ष अंशुल कोठारी, अब्दुल समद, सौरव चंद्रा, अनुज पेटवाल, दानिश, सन्नी धीमान, अंजुल, गौरव सती, अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Related articles

Leave a Reply

Share