दून हाईवे के समीप शिवालिक के जंगल में अर्धविक्षिप्त युवक का शव मिला, शिनाखत नहीं,

दून हाईवे के समीप शिवालिक के जंगल में अर्धविक्षिप्त युवक का शव मिला, शिनाखत नहीं,

 

बिहारीगढ़ समाचार
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे के समीप मोहण्ड रेंज के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से बिहारीगढ़ थाना पुलिस में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मृतक युवक अर्धविक्षिप्त था शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष बिहारीगढ़ विजेंद्र कुमार रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार (आज) सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहण्ड के जंगल में लोहे के पुल के समीप एक पेड़ के नीचे किसी युवक का शव पडा हुआ है तुरंत ही एसआई भोपाल शर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जाकर गहनता से जांच पड़ताल कर देखा तो शव के इर्द-गिर्द हाथी जैसे जानवर के पैर भी दिखाई पड़े संभवत: हाथी ने हीं इस युवक को मारा है।
काफी देर बाद वहां मौजूद लोगो की भीड़ ने शव की पहचान करने से इंकार कर दिया मृतक अर्धविक्षिप्त नजर आ रहा है, पूछने पर पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर भेज दिया गया है, मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई गई है।

Related articles

Leave a Reply

Share