50 फुट गहरी खाई में पलटी कार, कार सवार बाल बाल बचे

50 फुट गहरी खाई में पलटी कार, कार सवार बाल बाल बचे

 

_*बिहारीगढ़ (सहारनपुर)*_
_देहरादून से दिल्ली लौट रहे कार सवार तीन लोग मोहण्ड के निकट सड़क से करीब 50 फुट गहरी खाई में कार पलटने से बाल-बाल बचे हैं, पुलिस ने तीन कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके गंतव्य तक रवाना किया।_
_*सुबह करीब 7:00 बजे* देहरादून से द्वारकापुरी (नई दिल्ली) निवासी वृद्ध दंपत्ति अपने बेटे के साथ स्विफ्ट कार से वापस लौट रहे थे देहरादून से करीब 20 किलोमीटर दिल्ली हाईवे पर मोहण्ड पहुंचे भी नहीं थे कि कार चला रहे हैं युवक को नींद की झपकी आ गई और वह कार को काबू नहीं कर सका बताया जा रहा है कि कार एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सीधे गहरी खाई में जा गिरी।_
_*खाई में कार गिरने की सूचना* तुरंत किसी राहगीर ने पुलिस चौकी मोहंड स्टाफ को दी कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोहण्ड पुलिस चौकी से बिहारीगढ थाना पुलिस को अवगत कराया गया, थाने से पहुंचे पुलिस बल ने खाई में पड़ी हुई कार की खिड़कियां तोड़कर बामुश्किल वृद्ध दंपत्ति को बाहर निकाला और मोहण्ड लाकर किराए की दूसरी कार मंगवाकर तीनों को दिल्ली के लिए रवाना किया, उप निरीक्षक भोपाल शर्मा ने बताया कि कार सवार तीनो लोग सुरक्षित है हल्की चोट आई है प्राथमिक उपचार के बाद घर लौट गए।_
_*रिपोर्ट – रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share