दून के ऋषभ कोहली बिखेर रहे चमक

दून के ऋषभ कोहली बिखेर रहे चमक

देहरादून : दून के एक और सितारे ने मायानगरी में दस्तक दे दी है। टीवी शो से एक्टिंग कॅरियर की शुरूआत करने वाला पटेलनगर देहरादून निवासी ऋषभ कोहली बॉलीवुड में अपनी चमक बिखेरने को तैयार है।वह कई शार्ट फिल्मों के साथ ही विज्ञापन में काम कर चुकें है। लॉ की पढ़ाई कर चुका ऋषभ वर्तमान में टीवी शो के माध्यम से लोगों के बीच है। प्रतिभा का धनी दून का यह युवा एक्टिंग के साथ ही लेखक और गायक भी है।

ऋषभ ने बताया कि टाइम्स नाऊ चैनल पर टीवी शो इमरजेंसी 1066 में वह काम कर रहे हैं। जनवरी में शुरू हुआ यह शो डॉक्टरों की निजी परेशानियों पर आधारित है। 24 घंटे जिम्मेदारी का काम होने के कारण डॉक्टर्स की निजी जिंदगी किस तरह प्रभावित होती है। शो में इसी को उजागर किया गया है। वह युवा डॉक्टर के पति दीपक मेहरा का किरदार निभा रहे हैं। उनकी दो शार्ट फिल्में ‘मैं वही खड़ा था’ और ‘ललकार’ रिलीज हो चुकी हैं। एक्टिंग के साथ ऋषभ फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। परिवर्तन पिक्चर्स नाम से उन्होंने फ़िल्म कंपनी बनाई है जो शार्ट फिल्म, डाक्यूमेंट्री, विज्ञापन तैयार करती है। ऋषभ का सपना देहरादून में फिल्म इंस्टीट्यूट खोलने का है। वह कहते हैं कि उत्तराखंड में बहुत से युवा फ़िल्म में कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन वह मुम्बई नहीं जा पाते। वह चाहते हैं कि स्थानीय प्रतिभाओं को राज्य में ही तैयारी का मौका मिल सके। इसलिए वह देहरादून में फ़िल्म इंस्टिट्यूट खोलना चाहते हैं।

उत्तराखंड से है मोहब्बत

ऋषभ को उत्तराखंड की सुंदर लोकशन बहुत भाती हैं। उन्हें अपने राज्य की खूबसूरती से प्रेम है। चाहते हैं कि उत्तराखंड की खूबसूरती अधिक लोगों तक पहुंचे। उन्होंने तय किया है कि वह उत्तराखंड में शूटिंग करेंगे।

गायक भी हैं ऋषभ

इश्कबाजी नाम से उनका एक गाना जल्द रिलीज होगा। गाने को ऋषभ ने लिखा है और आवाज भी उन्हीं की है। ऋषभ का एशियन पेंट के लिए किया गया विज्ञापन भी अगले महीने रिलीज होगा।

ब्राइटलैंड से हुई स्कूलिंग

ऋषभ की स्कूलिंग दून के ब्राइटलैंड से हुई है। जबकि, स्नातक और लॉ की पढ़ाई पंजाब विवि चंडीगढ़ से। पढ़ाई के दौरान ही थियेटर से जुड़ गए। पढ़ाई पूरी होने के बाद वह मुंबई चले गए। अब एक्टिंग के क्षेत्र में ही कॅरियर बनाना चाहते हैं।

Related articles

Leave a Reply

Share