दून हाईवे पर सांभर से टकराई बस, बाल बाल बचे यात्री, सांभर की मौत

दून हाईवे पर सांभर से टकराई बस, बाल बाल बचे यात्री, सांभर की मौत

सहारनपुर। सहारनपुर से देहरादून जा रही यूपी रोडवेज बस की चपेट में आकर सांभर की मौत हो गई, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांभर के अवशेषों को कब्जे में ले लिया है तथा बस चालक को नेशनल हाईवे पर जंगल क्षेत्र में सावधानी से ड्राइवरी करने की हिदायत दी है।
देर रात करीब 7:30 बजे सहारनपुर से यात्रियों से भरी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस देहरादून जाते समय मोहण्ड के जंगल में सामने से आए सांभर से टकरा गई गनीमत रही कि ड्राइवर ने बस को कंट्रोल कर लिया वर्ना बस खाई में भी पलट सकती थी, इस दौरान बस में सवार यात्रियों में अपरा तफरी मच गई लेकिन सभी यात्री सकुशल सुरक्षित बच गए।थोड़ी देर मौके पर ही रुकने के बाद राहगीरों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत सांभर के अवशेष कब्जे में ले लिए तथा बस ड्राइवर को हिदायत दी कि आरक्षित वन क्षेत्र में गाड़ी की गति सीमित रखकर ड्राइवरी करें, जंगली जानवरों की आवाजाही के कारण यहां गणेशपुर से मोहण्ड तक करीब 3 किलोमीटर लंबे इस जंगल इलाके में आए दिन इसी तरह के हादसे होते रहते हैं अभी एक सप्ताह पहले बाइक सवार दो युवक भी मौत का शिकार हो चुके हैं ।
रिपोर्ट – रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Share