कालसी: जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं का मौके पर किया समाधान, विकास कार्यों में दिए अहम निर्देश

कालसी: जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं का मौके पर किया समाधान, विकास कार्यों में दिए अहम निर्देश

देहरादून, 29 नवंबर 2024: जिलाधिकारी सविन बंसल ने कालसी विकासखंड में जनता दर्शन और जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया। इस कार्यक्रम में 153 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर समाधान किया गया। शिकायतें मुख्य रूप से सड़क, मुआवजा, स्वास्थ्य, सिंचाई, वन, विद्युत, और अवैध खनन से जुड़ी थीं। जिलाधिकारी ने सड़क मुआवजा प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए पीडब्ल्यूडी, एनएच, और पीएमजीएसवाई से 15 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी। उन्होंने किसान सम्मान निधि की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए।

क्षेत्रीय मांग पर सीएससी कालसी में जल्द स्टाफ तैनात करने और रेड क्रॉस चिकित्सालय नागनाथ में एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। इसके अलावा, कालसी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।

इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी में नई एसपी सरिता डोभाल ने संभाली जिम्मेदारी, कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रमुख चुनौती

जिलाधिकारी ने 90 के दशक से लंबित भूमि अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरण में विधिक राय लेकर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, वन क्षेत्र में स्थानीय लोगों को उनके हक-हुकूक दिलाने के लिए खुली बैठक करने का आदेश दिया।

अन्य निर्देश और कार्रवाइयाँ

  1. यमुना घाट निर्माण को स्थानीय कला के अनुसार बनाने के निर्देश दिए।
  2. अवैध कटान और लकड़ी की तस्करी की शिकायतों पर वन विभाग और पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए।
  3. मोबाइल टावर से जुड़े खतरों पर तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए।

क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 9 वर्षों बाद किसी जिलाधिकारी के क्षेत्र में पहुंचने से उनकी उम्मीदें बढ़ी हैं।

 

Saurabh Negi

Share