उत्तरकाशी में नई एसपी सरिता डोभाल ने संभाली जिम्मेदारी, कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रमुख चुनौती

उत्तरकाशी में नई एसपी सरिता डोभाल ने संभाली जिम्मेदारी, कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रमुख चुनौती

उत्तरकाशी, 28 नवंबर 2024: उत्तरकाशी जिले में एसपी अमित श्रीवास्तव के तबादले के बाद शासन ने सरिता डोभाल को एसपी की जिम्मेदारी सौंपी है। वह राज्य गठन के बाद उत्तरकाशी की 19वीं एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने वाली हैं। उनके सामने जिले में चल रहे मस्जिद विवाद के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी चुनौती होगी। सरिता डोभाल 2005 बैच की प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) की अधिकारी हैं, इससे पहले देहरादून और हरिद्वार में एसपी देहात के रूप में सेवा कर चुकी हैं। इसके अलावा, उत्तरकाशी में नियुक्ति से पहले वह एसपी रेलवे के रूप में तैनात थीं।

सरिता डोभाल राज्य गठन के बाद उत्तरकाशी में दूसरी महिला एसपी हैं। इससे पहले, अविभाजित उत्तर प्रदेश के दौरान 1995-98 तक आईपीएस अधिकारी तनुजा श्रीवास्तव इस पद पर तैनात रही थीं। राज्य गठन के बाद, 2016 में विमला गुंज्याल एक माह के लिए एसपी के रूप में चार्ज पर रहीं थी।

इसे भी पढ़ें – घायलों को मिलेगा सटीक इलाज, प्रदेश में ट्रामा नेटवर्क की तैयारी

सरिता डोभाल के कार्यकाल की शुरुआत जिले में चार महीने से चल रहे मस्जिद विवाद के बीच हो रही है। आगामी महापंचायत के मद्देनजर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा, जिले में बढ़ते नशे के कारोबार पर रोक लगाना भी उनके कार्यकाल का अहम मुद्दा रहेगा।

एसपी अमित श्रीवास्तव को दी गई विदाई
पदभार ग्रहण करते ही, सरिता डोभाल को एसपी अमित श्रीवास्तव को विदाई दी गई। पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित विदाई समारोह में सीओ सुरेंद्र भंडारी ने श्रीवास्तव के कार्यों के अनुभवों को साझा किया। एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तरकाशी पुलिस एक दृढ़ संकल्पित टीम है, जो समाज के असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है।

Saurabh Negi

Share