भारी बारिश होने की संभावनाओं के चलते कल सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

भारी बारिश होने की संभावनाओं के चलते कल सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

देहरादून-  देहरादून समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ ही मैदानों में आज दिन भर रुक रुककर बारिश का दौर जारी रहा। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कल सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।आज दिनभर देहरादून समेत मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा ,,वहीं अब भी रुक रुककर बारिश जारी है। उधर पहाड़ों में भी बारिश और बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है। देहरादून समेत राज्य के पर्वतीय इलाकों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश होने की संभावनाओं के चलते जिलाधिकारी ने शुक्रवार को देहरादून जिले के कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों  व कालेजों को बंद करने के आदेश जारी किया है। प्रदेशभर में शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी भी हो सकती है। हालांकि कहीं भी फिलहाल भारी बारिश या बर्फबारी की चेतावनी जारी नहीं की है।

Related articles

Leave a Reply

Share