डोनाल्ड ट्रंप ने ली अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ

डोनाल्ड ट्रंप ने ली अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया। शपथ के बाद उन्हें दुनियाभर के नेताओं से बधाई संदेश मिले। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने संदेश में अमेरिका-ब्रिटेन के विशेष संबंधों को मजबूत बनाए रखने की उम्मीद जताई।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया के गठबंधन को और मजबूत बनाने की इच्छा व्यक्त की। वहीं, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मित्र ट्रंप को ऐतिहासिक शपथ ग्रहण की बधाई दी और दोनों देशों के लाभ के लिए सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ट्रंप को निर्णायक और शांति समर्थक बताते हुए वैश्विक चुनौतियों के समाधान की आशा व्यक्त की। उन्होंने लोकतंत्र के हित में सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के पिछले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए उनके दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ईरान के परमाणु समझौते से अलग होने और यरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने जैसे कदमों की सराहना की।

admin

Share