अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करें: डीएम दून सोनिका

अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करें: डीएम दून सोनिका

देहरादून:जिलाधिकारी सोनिका की अनुभव पहल पर जिला प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस भी जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े एकत्रित किये जा रहे हैं और जरूरत मंदों में बाते हजा रहे है|

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि बढ़ती सर्दिओं के करना कई लोग के पास गर्म कपडे न होने के कारण बहित कठिनाई का सामना करना पड़ता है| इसी समस्या को ध्यान में रखकर प्रशासन ने ये एक कदम बढ़ाया है जिसको जन भागीदारी से ही सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है| उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि अपने औप्योगी गरम कपड़ों को जरूरतमंदों को भेंट करें| यदि आप खुद देने नहीं जा सकते तो आप इस नंबर (18001802525) पर फ़ोन करके अपना पता बताएं, और एक टीम उनसे कपडे प्राप्त करने के लिए उनके पास पहुंच जाएगी|

जिला प्रशसन ने पिछले साल की तरह इस साल भी इस अभियान को चलाया है और कई जरूरतमंदों की मदद कर रही है| अभी तक लगभग तस हजार से भी अधिक कपड़ों और कम्बलों को जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा चुका है|

Related articles

Leave a Reply

Share