अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने दी पुलवामा मे शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजली

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने दी पुलवामा मे शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजली

देहरादून– आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद D.A.V पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओ के द्वारा पुलवामा मे शहीद हुए वीर सपूतो को श्रद्धांजली अर्पित की गई।इस के बाद छात्र सैकड़ो की संख्या मे D.A.V कॉलेज से मानसिंह वाला D.A.V कॉलेज रोड ,करनपुर बाज़ार से होते हुए सर्वे चौक पहुचे।

इस दौरान छात्रों ने पकिस्तान व आतंकवाद विरोधी नारेबाजी करते हुए सरकार से पकिस्तान के विरुद्ध आर पार की लडाई शुरू करने की अपील की।इस के बाद D.V.S कॉलेज पर पकिस्तान का पुतला दहन किया गया।इस मौके पर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मनवीर सिंह नेगी ने कहा की पूरा राष्ट्र CRPF के शहीदो को नमन करता है।देश की सरकार से अनुरोध किया है की अब देश की सहन शक्ति समाप्त हो रही है।प्रतेक भारतीय चाहता है की अब पकिस्तान को मुहतोड जबाब दिया जाए।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं पार्षद योगेश योगी ने कहा देश के प्रति सारी जिम्मेदारी केवल सरकार व फौज की ही नही है बल्कि सारे भारतीयो को इस के लिए सजग होना पडेगा।इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु कुमार,आशीष सिंह,अवदेश तिवारी,प्रदीप कुमार ,राजा गोड़ीयाल,आयुष,अभिषेक,अंजलि,आयुषी,मोनिका,रेखा,सत्यम,यशवंत,अंकित वर्मा,कपिल,करण,अनूज,सौरभ,
अजय,रोहन जोशी,मयंक,रजत आदि उपस्थित रहे ।

Related articles

Leave a Reply

Share