लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, सेक्टर और पुलिस अधिकारयों को दिया प्रशिक्षण
देहरादून: प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को चुनाव के लिए तैनात सेक्टर अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को ओएनजीसी सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने सैक्टर अधिकारियों को निर्वाचन के काम में पारदर्शिता बरतने तथा वलनेरेबिलिटी काम को तत्परता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने सैक्टर अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने बताया कि पहले चरण के प्रशिक्षण में मतदान पूर्व मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को लेकर आ रहे गतिरोधों को दूर किया जाना है। अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें। मतदान से पूर्व नियुक्त किये गये सभी सैक्टर अधिकारी अपने-अपने निर्धारित सैक्टरों का परीक्षण कर लें तथा वहां पर हो रही गतिविधियों का पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर संयुक्त प्रमाण पत्र निर्धारित समय में उपलब्ध करायें। इस अवसर पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने पुलिस अधिकारियों को सैक्टर अधिकारियों के साथ आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई ताकि उनके सैक्टर में वेलनेरेबिलिटी की आवश्यक पड़ताल समय रहते की जा सके। प्रशिक्षण में पावर प्वाईंट के माध्यम से वेलनेरेबिलिटी के सम्बन्ध में मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार, प्रवीण गोस्वामी एवं एम जफर खान ने जानकारियां दी। 214 सैक्टर अधिकारियों में से शनिवार को142 सैक्टर अधिकारियों व आरक्षित श्रेणी के 28 में 19 सैक्टर अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, मीनाक्षी पटवाल, जितेन्द्र कुमार, बृजेश तिवारी, अपूर्वा आदि मौजूद थे।